सीईओ कांताराव के मतदान केन्द्र क्रमांक 256 पर कनेक्टर खराब, पंद्रह मिनट देर से शुरु हुआ मतदान

सीईओ कांताराव के मतदान केन्द्र क्रमांक 256 पर कनेक्टर खराब, पंद्रह मिनट देर से शुरु हुआ मतदान

भोपाल
चार इमली में आईएएस, आईपीएस के वीआईपी मतदान केन्द्र क्रमांक 256 पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव भी सुबह सबसे पहले वोट डालने पहुंचे। इस मतदान केन्द्र पर मॉक पोल के दौरान ही ईवीएम और वीवीपेट को कनेक्ट करने वाले वायर के लूज होंने से पंद्रह मिनट  देरी से शुरु हो पाया। कनेक्टर को ठीक करने के बाद फिर सभी अफसरों ने एक-एक कर मतदान किया। कांताराव ने तीसरे नंबर पर मतदान किया।

चार इमली में स्थित वीआईपी मतदान केन्द्र क्रमांक 256 पर कुल 833 मतदाता है। इनमें अधिकांश आईएएस, आईपीएस मतदाता है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव यहां सुबह साढ़े सात बजे ही मॉकपोल के समय आ गए थे। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के देरी से आने के कारण मॉकपोल लेट शुरु हुआ। लेकिन ईवीएम और वीवीपेट को कनेक्ट करने वाला वायर लूज था। उसे ठीक करने में पंद्रह मिनट का समय लग गया। इसके चलते सवा आठ बजे से मतदान शुरु हुआ।