जनवरी से शिरडी, जयपुर, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट
भोपाल
राजाभोज एयरपोर्ट से स्पाइस जेट 3 जनवरी से शिरडी, जयपुर, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए पांच फ्लाइट शुरू करेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन की सहमति के बाद स्पाइस जेट ने डीजीसीए को भोपाल से फ्लाइट आॅपरेशन शुरू करने के लिए टेकआॅफ और लैंडिंग के स्लॉट अलॉटमेंट का प्रस्ताव भेज दिया है। स्पाइस जेट के अफसरों ने गत दिवस राजाभोज एयरपोर्ट पर विजिट कर डायरेक्टर से मुलाकात कर फ्लाइट आॅपरेशन शुरू करने के लिए स्पेस अलॉटमेंट की औपचारिक प्रक्रिया भी पूरी की गई। स्पाइसजेट से जुड़े सूत्रों के अनुसार भोपाल एयरपोर्ट पर जल्द ही टिकट बुकिंग सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। भोपाल से उड़ान भरने वाले सभी एयरक्राफ्ट 78-90 सीटर होंगे।
स्पाइस जेट द्वारा भोपाल से शिरडी के लिए शुरू की जा रही फ्लाइट का रूट बेंगलुरु तक रहेगा। भोपाल से सुबह 10.30 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट पहले शिरडी पहुंचेगी। यही फ्लाइट शिरडी से बेंगलुरु के लिए रवाना की जाएगी। वापसी में भी फ्लाइट बेंगलुरु से शिरडी होते हुए भोपाल आएगी।
स्पाइस जेट के दो एयरक्राफ्ट रात में राजाभोज एयरपोर्ट पर पार्क होंगे। कंपनी की मांग पर एयरपोर्ट अफसरों ने दो विमानों की पार्किंग मुहैया कराने पर सहमति दे दी है। एयरलाइन कंपनी के अफसरों के मुताबिक भोपाल में पार्क होने वाले दोनों विमान सुबह जयपुर और हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे।