सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के पीछे चलेगी कांग्रेस की जन जागरण यात्रा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद अब कांग्रेस भी जन जागरण यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यात्रा के पीछे पीछे चलेगी और मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए वादा खिलाफी को आम जनता के सामने रखेगी.बुधवार को उज्जैन के पास तराना से जन जागरण यात्रा की शुरुआत होगी जहां कमलनाथ सहित कई वरिष्ठ नेता तराना तहसील के इस मंच पर उपस्थित रहेंगे और जनता को संबोधित करने के बाद कमलनाथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यह यात्रा उज्जैन से होती हुई प्रदेश के अन्य जिलों में भी पहुंचेगी. इस यात्रा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. कल तराना तहसील में इस यात्रा का शुभारंभ होगा. इस दौरान यात्रा प्रभारी महेश परमार ने बताया की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के साथ काफी छलावा किया है आम जनता को लूटा है. लोगों को बिजली के बिल के नाम पर काफी परेशान किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ समर्थन मूल्य सहित जितनी भी किसानों के लिए योजनाएं शुरू की थीं, सिर्फ एक छलावा है. इसी को लेकर यात्रा निकाली जाएगी और कल निकलने वाली इस यात्रा को प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ हरी झंडी दिखाएंगे उसके बाद यात्रा उज्जैन से अन्य जिलों में पहुंचेगी.