सीतामढ़ी में चमड़ा गोदाम के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, लाश को सड़क किनारे फेंका

सीतामढ़ी में चमड़ा गोदाम के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, लाश को सड़क किनारे फेंका

सीतामढ़ी  
बिहार के सीतामढ़ी जिले से सटे भवदेपुर में दबंगों ने चमड़ा गोदाम के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मजदूर की लाश को सड़क के किनारे फेंक दिया। गुरुवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मिली तो गोदाम और आसपास के इलाके में उन्होंने जमकर बवाल किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।