सीनियर राष्ट्रीय हॉकी पुरुष चैंपियनशिप: पंजाब और रेलवे में होगा खिताबी मुकाबला

सीनियर राष्ट्रीय हॉकी पुरुष चैंपियनशिप: पंजाब और रेलवे में होगा खिताबी मुकाबला

ग्वालियर
गत विजेता पंजाब और रेलवे के बीच नौवीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय हॉकी पुरुष चैंपियनशिप (ए डिविजन) का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 2-0 से हराया और फाइनल में जगह बनाई जबकि रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब ने मैच की शुरुआत से ही बैंक टीम पर दबदबा बना लिया। भारत के अनुभवी स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह ने आठवें मिनट में गोल कर पंजाब को शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के दूसरे हॉफ में धर्मेंद्र सिंह ने मैच के 39वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। गत विजेता पंजाब ने मैच खत्म होने तक अपनी बढ़त बरकरार रखी और विपक्षी बैंक टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आरएसपीबी और पीएसपीबी के बीच रोमांचक मैच देखने मिला। दोनों टीमों ने निर्धारित समय तक दो-दो गोल किए। पीएसपीबी की ओर से वरुण कुमार ने मैच के आठवें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। वरुण के बाद मंदीप सिंह ने 23वें मिनट में एक और गोल करके टीम की बढ़त मजबूत कर दी। रेलवे ने कड़ी मेहनत करते हुए मैच में अपना दम दिखाया और युवराज वाल्मीकि ने 45वें मिनट में बेहतरीन गोल कर 2-1 से बढ़त को कम कर दिया। पहले गोल के कुछ मिनटों बाद ही मैच के 50वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने दूसरा गोल कर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। समय खत्म होने तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी और मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए किया गया। पेनल्टी शूटआउट में आरएसपीबी ने पीएसपीबी को 5-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रविवार को गत विजेता पंजाब और आरएसपीबी के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा जबकि तीसरे स्थान के लिए पीएसपीबी और पंजाब एंड सिंध बैंक के बीच मुकाबला होगा।