आईएसएल: मुम्बई के खिलाफ ब्लास्टर्स को हर हाल मे चाहिए जीत

आईएसएल: मुम्बई के खिलाफ ब्लास्टर्स को हर हाल मे चाहिए जीत

मुम्बई
केरल ब्लास्टर्स एफसी का हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के प्लेआफ में तभी जाना हो सकेगा, जब वह आगे के अपने सभी मैचों से तीन-तीन अंक अपने खाते में डाले। यह आसान काम नहीं है क्योंकि केरल की टीम को रविवार को मुम्बई सिटी एफसी भिड़ते हुए इस नए किंतु बेहद मुश्किल अभियान की शुरुआत करेगी। मुम्बई को वैसे भी इस सीजन में हराना काफी मुश्किल है और यह मैच तो उसके घर में हो रहा है, जहां अपने चाहने वालों की मौजूदगी में उसकी ताकत कई गुना बढ़ जाती है। डेविड जेम्स की देखरेख में खेल रही केरल की टीम ने अब तक खेले गए 11 मैचों से नौ अंक जुटाए हैं और वह अभी 10 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है। इस टीम ने इस सीजन के उद्घाटन मुकाबले में एटीके के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया था लेकिन इसके बाद यह टीम पूरी तरह पटरी से उतर गई। इस टीम ने इसके बाद कुछ छह ड्रा खेले। सिर्फ जमशेदपुर की टीम ने केरल से अधिक ड्रा खेले हैं।

मुम्बई के साथ होने वाले मुश्किल मुकाबले से पहले जेम्स को पता है कि उनकी टीम का सामना एक ऐसी  टीम से होने जा रहा है, जिसने इस सीजन मे अपने घर में  अब तक सिर्फ दो गोल खाए हैं और बीते 360 मिनट के खेल में उसने एक भी गोल नहीं खाया है। केरल की मुश्किल यह भी है कि उसकी अग्रिमपंक्ति इस सीजन में अब तक सिर्फ 11 गोल किए हैं। दूसरी ओर, मुम्बई की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और केरल के खिलाफ पूरे तीन अंक हासिल करते हुए यह टीम टाप-4 में अच्छी स्थिति में रहते हुए सीजन के तीसरे ब्रेक पर जाना चाहेगी। मुम्बई की टीम कल के मैच में सहनाज सिंह के बगैर खेलेगी क्योंकि वह सस्पेंड हैं। बीते मैच में उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया था। मिलन सिंह उनका स्थान लेंगे।