सुखबीर के फरीदकोट दौरे से पहले चली लाठियां, स्थिति तनावपूर्ण
फरीदकोट(हाली)
शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आज फरीदकोट में पोल-खोल रैली से पहले वर्कर रैली रखी गई थी। इसमें शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने पहुंचना था। पर उनके पहुंचने से पहले वहां सिख संगठनों ने इसके विरोध में धरना लगा दिया। यही नहीं रैली स्थल आ रहे एक अकाली नेता की सिख संगठनों ने मारपीट कर दी। इस पर दोनों गुटों में तनाव इतना बढ़ गया और एकदम दोनों ने गुट ने लाठियां और तेजधार हथियार निकाल लिए। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है।
bhavtarini.com@gmail.com

