सूखे से परेशान तेलंगाना का किसान गया दुबई, हाथ लगी 29 करोड़ की लॉटरी

हैदराबाद
अपने इलाके में पड़े सूखे से परेशान होकर तेलंगाना का एक किसान दुबई गया, वहां से भी वह निराश ही लौट रहा था कि एक लॉटरी के टिकट ने उसकी जिंदगी ही बदल दी। यूएई की 'बिग टिकट' लॉटरी में उसने 28.5 करोड़ रुपये जीते हैं। हर महीने निकाली जाने वाली इस लॉटरी की टिकट इस किसान ने जुलाई में उस समय खरीदी थी, जब वह वीजा खत्म होने के बाद भारत लौट रहा था।
निजामाबाद गांव के रहने वाले विलास रिक्काला 2014 में दुबई गए थे। वहां उन्होंने कुली और ड्राइवर का काम किया, वह पिछले महीने ही वापस भारत आए हैं। लेकिन अबू धाबी छोड़ने से पहले उन्होंने पैसे इकट्ठे करके अपने दोस्तों से कहा कि वे यूएई के बिग टिकट ड्रॉ का 20 हजार का टिकट खरीदने में उनकी मदद करें। विलास को उम्मीद थी कि शायद किस्मत उन पर उसी तरह मेहरबान हो जाए जैसे पहले केरल के एक शख्स के ऊपर हुई थी।
खुशखबरी सुन कानों पर भरोसा नहीं हुआ
शनिवार को उनके एक दोस्त ने दुबई से फोन करके उन्हें खुशखबरी दी। विलास कहते हैं, 'अवश्विसनीय, मुझे भरोसा नहीं था। हम सभी बहुत खुश हैं। मैंने जब अपनी मां को यह खुशखबरी सुनाई तो उन्हें भी अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ।'
अब बेटियों की पढ़ाई में होगी आसानी
हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से फोन पर बात करते हुए विलास बोले, 'लॉटरी जीतने पर मैं बेहद खुश हूं पर मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि मैं अपनी बेटियों की पढ़ाई अच्छी तरह से करा पाऊंगा।'
भारतीय मूल के लोगों में मशहूर है लॉटरी
अबू धाबी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर हर महीने एक लॉटरी होती है। अपनी विशाल पुरस्कार राशि की वजह से बिग टिकट नाम की यह लॉटरी भारतीय मूल के लोगों में बहुत अधिक मशहूर है। जुलाई की लॉटरी विलास के नाम निकली और उसे 1.5 करोड़ दिरहम मिले हैं जो भारतीय मुद्रा में 28.45 करोड़ होते हैं।
जोखिम तो था लेकिन दांव लगा ही दिया
इस लॉटरी के बारे में विलास कहते हैं, 'हां इस टिकट पर 20 हजार रुपयों का दाव खेलना रिस्की तो था लेकिन मैं उम्मीद कर रहा था कि हो सकता है मैं लॉटरी जीत जाऊं।' अब विलास वापस दुबई जाकर नौकरी करने के मूड में नहीं हैं लेकिन वह एक बार दुबई जाएंगे जरूर। विलास बोले, 'वहां अब जाकर काम करने की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं वहां कुछ दिनों में इनाम की रकम लेने तो जाऊंगा ही।'
विलास रिक्काला की पांच एकड़ जमीन है। लेकिन अभी तक उन्होंने यह नहीं सोचा है कि वह जीत में मिली इस रकम का क्या करेंगे। उनका कहना है, 'इसके लिए बहुत सोचना पड़ेगा और फिलहाल मेरे पास वक्त की कमी नहीं है।'