सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,08,274 करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,08,274 करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली
 सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,08,274.79 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अच्छा प्रदर्शन रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घटा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 53,918.87 करोड़ रुपये बढ़कर 7,49,829.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही। इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 21,932.69 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,103.19 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 20,663.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,348.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 5,180.65 करोड़ रुपये बढ़कर 5,79,580.13 रुपये, एचडीएफसी की बाजार हैसियत 3,507.73 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,45,278.43 करोड़ रुपये तथा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3071.15 करोड़ रुपये बढ़कर 2,36,029.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 6,559.58 करोड़ रुपये के नुकसान से 2,63,453.82 करोड़ रुपये पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 5,335.86 करोड़ रुपये घटकर 3,77,449.84 करोड़ रुपये तथा आईटीसी की बाजार हैसियत 5,266.17 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,56,507.73 करोड़ रुपये पर आ गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,274.17 करोड़ रुपये के नुकसान से 2,39,547.97 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक प्रतिशत के लाभ से 36,386.61 अंक पर पहुंच गया।