सैयद मोदी टूर्नामेंट में श्रीकांत के खेलने पर संशय

सैयद मोदी टूर्नामेंट में श्रीकांत के खेलने पर संशय

लखनऊ
शीर्ष वरीय पीवी सिंधू के नाम वापस लेने और किदाम्बी श्रीकांत की नाम वापसी पर संशय होने के बावजूद नवाब नगरी लखनऊ में मंगलवार से शुरू होने वाले सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 को लेकर खेल प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है। गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में 20 से 25 नवम्बर के बीच कुल 1,50,000 डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में 20 देशों के 250 से अधिक शटलर हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने सिंधू  के नाम वापस लेने की पुष्टि कर दी है हालांकि श्रीकांत को लेकर अभी संशय बना हुआ है। सिंधू ने चीन में अगले महीने आयोजित होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल पर ध्यान केंद्रित करने के लिये सैयद मोदी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। ओलंपिक पदक विजेता और विश्व की दसवीं रैंक की खिलाड़ी सायना  नेहवाल समेत विभिन्न देशों के खिलाड़यिों ने सोमवार को यहां जमकर अभ्यास किया।