स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था परखने कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण 

धमतरी
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत मतदान के उपरांत लाईवलीहुड कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में रखे गए ई.व्ही.एम. और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था को परखने आज सुबह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सी.आर.प्रसन्ना तथा पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह महाविद्यालय के परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारीद्वय ने मुख्य  द्वार के अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को पृथक् से प्रवेश पत्र जारी करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील शर्मा को दिए। इसके अलावा मतगणना संबंधी आवश्यक जानकारियां संबंधित अधिकारियों को प्रदान करने बैठक आहूत के भी निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य गेट के पीछे एल.ई.डी. लगाकर उसका प्रदर्शन करने के निर्देश भी दिए गए।