हत्या करने के मामले में आरोपी को उम्रकैद
 
                                छतरपुर 
मध्यप्रदेश के छतरपुर की एक अदालत ने घर के अंदर सिर कुचल कर निर्मम हत्या करने के एक मामले में आरोपी को दोषी ठहराये जाने पर उम्रकैद सजा आज सुनाई है। अभियोजन के अनुसार 26 नवंबर 2015 को आरोपी कैलाश पटेल ने घर के अंदर भोला की हत्या करने के बाद उसे बाहर फेककर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया गया था। विशेष न्यायाधीश डीएन मिश्र ने आरोपी को दोषी करार दिए जाने पर यह सजा सुनाई है। 
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            