हिताची 6.4 अरब डॉलर में खरीदेगी एबीबी की बिजली ग्रिड इकाई में बहुलांश हिस्सेदारी
तोक्यो
जापानी कंपनी हिताची बिजली के भारी यंत्र बनाने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी एबीबी के बिजली ग्रिड उपकरण् कारोबार में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए वह 6.4 अरब डॉलर का भुगतान करेगी। हिताची ने एक बयान में कहा कि इस सौदे के तहत एबीबी अपने बिजली ग्रिड उपकरण कारोबार के लिए अलग कंपनी बनाएगी। उस नयी कंपनी में हिताची 80.1 प्रतिशत की भागीदार होगी। इसके लिए वह 2020 के शुरुआती महीनों में एबीबी को 704 अरब येन का भुगतान करेगी। स्थानीय मीडिया रपटों के हिसाब से इस सौदे के बाद वह दुनिया की सबसे बड़ी बिजली ग्रिड उपकरण कंपनी बन जाएगी। हिताची के एक प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वह इस कारोबार में बाद में एबीबी की बाकी हिस्सेदारी भी खरीद सकती है। एएफपी शरद मनोहरमनोहर