TRAI ने केबल ऑपरेटरों के लिए जारी किए नए नियम, 29 दिसंबर से TV देखना होगा सस्ता
नई दिल्ली
अब डीटीएच और केबल पर चलने वाले चैनलों पर आपको सिर्फ उन चैनलों के ही पैसे देने पड़ेंगे जिनको आप देखना चाहते हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने केबल और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के लिए नए नियम जारी किए हैं। 100 फ्री-टू-एयर चैनल के लिए सिर्फ 130 रुपए में देने होंगे यानि केबल या डीटीएच वाले 100 चैनलों के बेस पैक के लिए 130 रुपए से ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे। हालांकि इस पर सर्विस टैक्स लगेगा।
लोकल केबल ऑपरेटर्स, डीटीएच और ब्रॉडकास्ट पर यह नियम लागू होंगे। यह नियम 29 दिसंबर से देश भर में लागू होंगे। इन नियम के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने स्टार इंडिया की उस याचिका को रद्द कर दिया था, जिस में उस ने ट्राई के आदेशों को चुनौती दी थी। दरअसल, ट्राई ने 3 मार्च 2017 को नए टैरिफ का ड्राफ्ट जारी किाय था लेकिन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी इसके खिलाफ थी। स्टार इंडिया और विजय टीवी ने इस आदेश को मद्रास हाईकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन अदालत ने ट्राई के हक में फैसला दिया।