हिलरी क्लिंटन के सबसे छोटे भाई की मौत

न्यूयॉर्क
हिलरी क्लिंटन के सबसे छोटे भाई टोनी रोधम की शुक्रवार रात मृत्यु हो गई। अमेरिकी की पूर्व सेनेटर, पूर्व प्रथम महिला और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं क्लिंटन ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की।
We lost my brother Tony last night. It’s hard to find words, my mind is flooded with memories of him today. When he walked into a room he’d light it up with laughter. He was kind, generous, & a wonderful husband to Megan & father to Zach, Simon, & Fiona. We’ll miss him very much.
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) June 8, 2019
क्लिंटन ने अपने भाई को दयालु और हंसमुख बताते हुए कह कि उसके ठहाकों से सब गूंज उठता था। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि टोनी की मृत्यु कैसे हुई। टोनी के परिवार में पत्नी मेगन और तीन बच्चे जैक, सिमोन और फियोना हैं।