हो गई शादी, पति-पत्नी बने रणवीर और दीपिका

हो गई शादी, पति-पत्नी बने रणवीर और दीपिका

          
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 6 साल के रिलेशनशिप के बाद इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बॉलीवुड के लिए ये साल की सबसे बड़ी शादी है. इससे पहले इसी साल सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शादी की थी. रणवीर-दीपिका की डेस्टिनेशन वेडिंग ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है.शुभचिंतक और प्रशंसक सितारों को शुभकामनाएं दे रहे हैं.  

-आज यानी 14 नवंबर को कोंकणी रिवाज से शादी कराई जा रही है. पारंपरिक रिवाज के मुताबिक वर और वधू को चार फेरे लेने होते हैं. शादी शाम 5 बजे तक ख़त्म हो जाएगी.

- दीपिका रणवीर की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. वेन्यू के बाहर तक मंत्रोच्चार की आवाज आ रही है. भारत से सिर इंडिया टुडे/आज तक वेडिंग वेन्यू पर मौजूद है.    

इस वक्त वेडिंग वेन्यू के पास ही है. वेडिंग वेन्यू तक मेहमानों को याट से पहुंचाया गया. वेडिंग वेन्यू करीब 700 साल पुरानी है. वाटर लिली से वेन्यू को सजाया गया है. वेन्यू पर भारतीय संगीत बज रहा है. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. पानी में भी सुरक्षा गार्ड निगरानी कर रहे हैं. करीब 40 से कुछ ज्यादा मेहमान शादी में शामिल हो रहे हैं.

- ये विला वास्तव में एक म्यूजियम है. इस वजह से यहां ठहरने के लिए कमरे नहीं हैं. यही वजह है कि दोनों सितारों का परिवार और मेहमान को वेडिंग वेन्यू से कुछ दूर रुकना पड़ा है.

- इटली में भारतीय शादी जैसा ही माहौल नजर आ रहा है.

- फिल्म फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड से दो मेहमान आज किसी भी समय शादी में पहुंच सकते हैं. ये दो मेहमान हैं शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली.                   
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 6 साल के रिलेशनशिप के बाद इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बॉलीवुड के लिए ये साल की सबसे बड़ी शादी है. इससे पहले इसी साल सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शादी की थी. रणवीर-दीपिका की डेस्टिनेशन वेडिंग ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है.शुभचिंतक और प्रशंसक सितारों को शुभकामनाएं दे रहे हैं.  

-आज यानी 14 नवंबर को कोंकणी रिवाज से शादी कराई जा रही है. पारंपरिक रिवाज के मुताबिक वर और वधू को चार फेरे लेने होते हैं. शादी शाम 5 बजे तक ख़त्म हो जाएगी.

- दीपिका रणवीर की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. वेन्यू के बाहर तक मंत्रोच्चार की आवाज आ रही है. भारत से सिर इंडिया टुडे/आज तक वेडिंग वेन्यू पर मौजूद है.    

- इंडिया टुडे इस वक्त वेडिंग वेन्यू के पास ही है. वेडिंग वेन्यू तक मेहमानों को याट से पहुंचाया गया. वेडिंग वेन्यू करीब 700 साल पुरानी है. वाटर लिली से वेन्यू को सजाया गया है. वेन्यू पर भारतीय संगीत बज रहा है. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. पानी में भी सुरक्षा गार्ड निगरानी कर रहे हैं. करीब 40 से कुछ ज्यादा मेहमान शादी में शामिल हो रहे हैं.

- ये विला वास्तव में एक म्यूजियम है. इस वजह से यहां ठहरने के लिए कमरे नहीं हैं. यही वजह है कि दोनों सितारों का परिवार और मेहमान को वेडिंग वेन्यू से कुछ दूर रुकना पड़ा है.

- इटली में भारतीय शादी जैसा ही माहौल नजर आ रहा है.

- फिल्म फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड से दो मेहमान आज किसी भी समय शादी में पहुंच सकते हैं. ये दो मेहमान हैं शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली.