निर्माता एकता कपूर ने इस एक्टर को बताया बहुत प्रतिभाशाली

निर्माता एकता कपूर ने इस एक्टर को बताया बहुत प्रतिभाशाली

मुंबई
मशहूर टेलीविजन धारावाहिक निर्माता एकता कपूर ने अभिनेता विक्रांत मेस्सी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और उद्योग का बड़ा नाम बनेंगे।

एकता एएलटी बालाजी की नई सीरीज ‘ब्रोकन’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इसमें विक्रांत के साथ हरलीन सेठी, सिमरन कौर, जितिन गुलाटी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

एकता ने कहा, ‘‘मैं चेहरा देखकर पहचान लेती हूं। पहली बार राजकुमार राव को लेकर विचार आया था और अब विक्रांत के बारे में भी यही कहूंगी। विक्रांत बहुत प्रतिभाशाली हैं और मुझे यकीन है कि वह उद्योग का बड़ा नाम बनेंगे और मुझे गर्व महसूस कराएंगे।’’ 

‘ब्रोकन’ की कहानी दो टूटे दिलों वाले व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक दूसरे का साथ मिलता है और अहसास होता है कि कई बार टूटे दिल को जोडऩे के लिए एक और टूटे दिल की जरूरत होती है।

एएलटी बालाजी एप्लिकेशन पर इसका प्रसारण 28 नवंबर से होगा।