फ़ास्ट चार्जिंग और 48MP कैमरे वाला Vivo Y31 जल्द होगा भारत में लॉन्च

 फ़ास्ट चार्जिंग और 48MP कैमरे वाला Vivo Y31 जल्द होगा भारत में लॉन्च

 नई दिल्ली 
Vivo जल्द अपनी Y सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफ़ोन Vivo Y31 को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन सोशल मीडिया पर कई बात लीक हो चुकी हैं। लेकिन अब कंपनी ने ऑफिशियली इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार Vivo Y31 की ओर से सामने आये इस पोस्टर में मोबाइल फोन के कई स्पेक्स और फीचर्स सामने आये हैं। इस स्मार्टफोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  
Vivo Y31 फोन में आपको 6GB की रैम और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। इस पोस्टर से यह भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल वीवो में 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली एक FHD+ डिस्प्ले भी होने वाली है। Vivo Y31 के इस पोस्टर से मिली अन्य जानकारी के मुताबिक इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देती है।