अगर Free में चाहिए 5 लीटर पेट्रोल तो आ जाइए रायपुर

अगर Free में चाहिए 5 लीटर पेट्रोल तो आ जाइए रायपुर

रायपुर
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया अपने ग्राहकों को फ्री में 5 लीटर पेट्रोल भरवाने का मौका दे रहा है। लेकिन यहा इतना आसन नहीं है इसके लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। आपको पहले सिर्फ इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन के किसी भी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने होगा लेकिन इसका भुगतान BHIM एप से करना होगा।

तभी 5 लीटर पेट्रोल मुफ्त में मिलेगा। एसबीआई की तरफ से पेश यह ऑफर 23 नवंबर को रात 12:00 बजे बंद हो जाएगा। एक मोबाइल नंबर अधिकतम दो बार इस ऑफर का लाभ ले सकता है। 

बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 100 रुपए का पेट्रोल भरवाना होगा और इसका भुगतान BHIM एप से करना होगा। इसके बाद भुगतान का नंबर लिखकर फोन नंबर 9222222084 पर एसएमएस भेजना होगा। 

इस एसएमएस का आपको नॉर्मल चार्ज देना होगा। इसके बाद अगर आपकी बारी आई तो आपको 5 लीटर मुफ्त पेट्रोल मिल सकता है। इसकी जानकारी आपको फोन के जरिए मिलती रहेगी। ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी आपको एसबीआई के वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

कस्टमर केयर से संपर्क के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 22 8888 पर डायल कर सकते हैं। इसके अलावा आप This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. से मेल भेजकर भी मदद ले सकते हैं।