मौसम विभाग की चेतावनी, तीन दिनों में फिर से हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की चेतावनी, तीन दिनों में फिर से हो सकती है बारिश

रायपुर 
छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में शीतलहर जारी है. बीते दो दिनों से ठंड में कुछ कमी आई है, लेकिन अभी भी प्रदेश के कई जिलों में काफी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तीन दिनों के भीतर फिर से बारिश हो सकती है. इसको लेकर विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

छत्तीसगढ़ मे पे-थाई तूफान के बाद काफी कड़ाके की ठंड पड़ी. बीते दो दिनों से हालांकि मौसम में बदलाव आ रहा है, मगर अभी भी प्रदेश के कई जिलों के काफी ठंड पड़ रही है. प्रदेश में सबसे अधिक ठंड अम्बिकापुर में है, यहां का तापमान 6.8 डिग्री है. पेंड्रारोड का तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया है. जशपुर में 9.9, बिलासपुर में 9.5, राजनांदगांव का तापमान 10.9 और राजधानी वर्तमान में सबसे अधिक 12.6 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक पीएल देवांगन के अनुसार तीन दिनों के भीतर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. क्योंकि कश्मीर में पश्विचिमी विक्षोभ आने वाला है. विक्षोभ का सरगुजा संभाग में अधिक असर देखने को मिल सकता है. दूसरे इलाकों में भी इसका प्रभाव रहेगा.