अमोल पालेकर बर्थडे: ऐक्टर जिसने आम आदमी बन जीता दर्शकों का दिल

अमोल पालेकर बर्थडे: ऐक्टर जिसने आम आदमी बन जीता दर्शकों का दिल

बॉलिवुड में ऐक्टर कई तरह के किरदार निभाते हैं, जैसे विलन का, अमीर शख्स का, गरीब शख्स का आदि, लेकिन जिस तरह से एक आम आदमी के किरदार को पर्दे पर निभाते हुए अमोल पालेकर ने नाम कमाया, वैसा कमाल शायद ही कोई दूसरा सितारा कर सका है। 24 नवंबर 1944 को मुंबई में जन्में अमोल ने मराठी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

1970 के दशक में जहां एक ओर सभी ऐक्टर पर्दे पर लार्जर दैन लाइफ जैसे किरदार जीते दिखते थे, वहीं अमोल पालेकर ने आम आदमी के किरदार को चुना। लोअर मिडिल क्लास में जन्में अमोल ने मिडिल क्लास आदमी के किरदारों को सिल्वर स्क्रीन पर ऐसे पेश किया कि दर्शकों के दिल में उन्होंने जल्द ही खास जगह बना ली।

दमदार और नैचरल ऐक्टिंग की बदौलत उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्हें बेस्ट ऐक्टर के 6 स्टेट अवॉर्ड भी मिले। उन्होंने 'गोलमाल', 'घरौंदा' और 'बातों-बातों में' जैसी कई बेहतरीन फिल्में कीं। अमोल पालेकर न सिर्फ हिंदी और मराठी फिल्मों में बल्कि बंगाली, मल्यालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं की सिनेमा में भी नजर आए। इसने उनके वर्सटाइल ऐक्टर होने का सबूत दिया।

वैसे अमोल पालेकर न सिर्फ फिल्म ऐक्टर बल्कि थिअटर ऐक्टर भी थे। उन्होंने भारतीय थिअटर के लिए काफी काम किया। फिल्मों के साथ भी वह इसका हिस्सा बने रहे। हालांकि, उनका स्टारडम उनके इन कामों पर भारी पड़ा।

बेहतरीन ऐक्टर के साथ ही अमोल पालेकर शानदार पेंटर भी हैं। इतना ही नहीं वह फिल्ममेकर भी हैं और इसे लेकर उनका पैशन अलग ही लेवल का है। फिल्ममेकिंग में आने के लिए उन्होंने 1986 में ऐक्टिंग छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल भी बनाए। हालांकि, बाद में साल 1994, 2001 और 2009 में वह तीन फिल्मों के जरिए फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दिए।