आईएसएल: ‘सदर्न डर्बी’ में चेन्नई और केरल ने अंक बांटे

आईएसएल: ‘सदर्न डर्बी’ में चेन्नई और केरल ने अंक बांटे

चेन्नई
दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी और केरल ब्लार्स्ट्स टीमों के बीच गुरुवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के रोमांचक ‘सदर्न डर्बी’ मुकाबले का गोलरहित अंत हुआ। यह एक ऐसा मैच था जिसमें एक दर्जन से भी अधिक मौके बनाने के बाद भी मेजबान टीम गोल नहीं कर सकी। इससे उसे एक अंक मिला। वह एक अंक लेकर एक स्थान ऊपर चली गई है और अब 10 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है। केरल ने हालांकि चेन्नई के बराबर मौके नहीं बनाए। नुकसान तो उसे भी हुआ है क्योंकि इस मैच को जीतकर वह अपने कुल अंकों की संख्या को दोहरे अंकों में पहुंचा सकती थी लेकिन अभी वह आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।