आईबॉल के नए टैबलेट में है 7000mAh बैटरी, जानें कीमत व खूबियां
नई दिल्ली
आईबॉल ने सोमवार को भारत में अपना नया टैबलेट Slide Elan 3x32 लॉन्च कर दिया। 10 इंच वाला यह टैबलेट ब्लैक फिनिश में आता है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन में 22 भारतीय भाषाओं के लिए सपॉर्ट है। आईबॉल के इस नए हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 7000mAh बैटरी। कंपनी का दावा है कि फोन में 20 दिन तक स्टैंडबाय टाइम, 26 घंटे तक टॉक टाइम, 6 घंटे तक विडियो प्लेबैक और 23 घटे तक ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।
iBall Slide Elan 3x32: कीमत
आईबॉल के नए टैबलेट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। यह देशभर के रिटेल आइटलेट्स के साथ-साथ चुनिंदा ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध है। टैबलेट को मैट फिनिश के साथ जेट ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है। फोन में आगे की तरफ बेज़ल हैं और रियर पर स्पीकर ग्रिल दी गई है। डिवाइस में ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन दिए गए हैं।
iBall Slide Elan 3x32: स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईबॉल स्लाइड एलन 3x32 में 10.1 इंच आईपीएस एचडी (1280x800 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर व 3 जीबी रैम है। टैबलेट में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। डिवाइस में 7000mAh की बैटरी है जिससे 6 घंटे तक विडियो प्लेबैक, 23 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक और 20 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। फटॉग्रफी के लिए आईबॉल ने अपने टैबलेट में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर सेंसर दिया है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है।
बात करें कनेक्टिविटी की तो आईबॉल स्लाइड एलन 3x32 में वाई-फाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, कास्ट स्क्रीन, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी सपॉर्ट के साथ) और एक माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। टैबलेट में असमी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संताली, सिंधी, तमिल, तेलगू और उर्दू के लिए सपॉर्ट मिलता है।