Huawei Nova 3i को मिलना शुरू हुआ लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट

Huawei Nova 3i को मिलना शुरू हुआ लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट

Huawei Nova 3i स्मार्टफोन्स पर EMUI 8.2.0.131 अपडेट मिलना शुरू हो चुका है। हुवावे इसमें सिक्यॉरिटी अपडेट के साथ कुछ नए आकर्षक फीचर भी दे रहा है। 700 एमबी के साइज वाले इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए आपको अच्छी स्पीड वाला वाई-फाई कनेक्शन चाहिए। फोन पर अपडेट पहुंचने के साथ ही यूजर को नोटिफिकेशन मिल जा रहा है। अगर आपको नोटिफिकेशन न मिले तो आप अपने फोन के सेटिंग्स के अबाउट फोन ऑप्शन में जाकर चेक फॉर अपडेट्स पर टैप कर यह मालूम कर सकते हैं कि आपके फोन पर यह अपडेट पहुंचा है कि नहीं।

इस अपडेट की सबसे खास बात है इसके कैमरा ऐप को मिलने वाला सुपर नाइट मोड फीचर। इस फीचर के जरिए यूजर कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकता है। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करते हुए लाइटिंग कंडिशन्स को डिटेक्ट कर लेता है और उसके मुताबिक सेटिंग्स में बदलाव कर अच्छी फोटो देता है। यह फीचर सबसे पहले हुवावे के पी20 स्मार्टफोन में देखने को मिला था। इस अपडेट के साथ हुवावे डिवाइसेस को अक्टूबर महीने का ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच भी दे रहा है।

जहां तक इस फोन के फीचर की बात है तो यह किरिन 710 ऑक्टाकोर SoC प्रोसेसर पर काम करता है और बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें जीपीयू टर्बो टेक्नॉलजी भी उपलब्ध है। फोन में आपको 6.3 इंच का फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दिया गया है। हुवावे नोवा 3आई में फटॉग्रफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में भी 24 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।