आज जारी होगा बीजेपी का मेनिफेस्टो, ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल

आज जारी होगा बीजेपी का मेनिफेस्टो, ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल

भोपाल 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी का मेनिफेस्टो 'दृष्टि पत्र' के नाम से जारी किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बड़े नेता बीजेपी कार्यालय में दृष्टि पत्र जारी करेंगे.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी अपने घोषणापत्र में महिलाओं, युवा और किसानों के साथ -साथ हर वर्ग पर फोकस करेगी. घोषणापत्र के लिए बीजेपी को 30 हजार से ज्यादा सुझाव मिले थे, इनमें से 700 सुझाव को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. समृद्ध एमपी अभियान के तहत बीजेपी को करीब 23 लाख सुझाव मिले हैं. इन सुझावों में से कुछ प्रमुख सुझाव को बीजेपी अपने घोषणापत्र में भी शामिल करने का दावा कर रही है.

संभावित दृष्टि पत्र 2018
1- फूड प्रोसेसिंग को लेकर यूनिट्स की स्थापना का वादा, प्रति क्विंटल की जगह प्रति एकड़ बोनस देने का प्रावधान किया जा सकता है
2- युवा और महिला किसानों को लेकर दृष्टि पत्र में विशेष प्रावधान किया जा रहा है, समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए अलग से कॉलम बनाया जाएगा
3- उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दिया जाने का वादा हो सकता है
4- जैविक खेती को प्रोत्साहित करने का वादा हो सकता है
5- बड़े शहरों में मंडियां बनाने, भंडारण सुनिश्चित करने के लिए वेयर हाऊस बनाने का वादा होगा
6- सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा
7- शहरों को फोर लेन सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है
8- केंद्र सरकार की तरह सस्ती दवाईयों के स्टोर खोलने का वादा बीजेपी कर सकती है
9- स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव विकसित करने का वादा बीजेपी करने वाली है
10- धार्मिक नगरों का सुनियोजित विकास करने का वादा बीजेपी करेगी
11- किसानों की तर्ज पर महिलाओं को सशक्त बनाने का वादा होगा
12- महिलाओं के लिए न्यूनतम ब्याज पर लोन दिलाना लक्ष्य होगा.