आज 18 सीटों पर 31 लाख 80 हजार 14 मतदाता चुनेंगे अपना नेता
रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण में जिन 18 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं. पहले चरण की सभी सीटें लालतंत्र यानी नक्सल प्रभावित हैं. 18 में से घोर नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक है. जबकि आठ सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान का समय है. इन 18 सीटों पर कुल 31 लाख 80 हजार 14 मतदाता हैं. पहले चरण के मतदान के लिए पुलिस और सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवान तैनात हैं.
पहले चरण में कुल मतदाताओं में से 16 लाख 22 हजार 492 महिला, 15 लाख 57 हजार 435 पुरुष तथा 87 तृतीय लिंग मतदाता हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4 हजार 336 है. इसमें बस्तर संभाग में 1190 और राजनांदगांव में 221 मतदान केन्द्र हैं. राजनांदगांव में संवेदनशील मतदान केन्दों की संख्या 256 है. राजतीनिक रूप से संवेदनशील बूथों की संख्या 396 बताई जा रही है.
पहले चरण में जिन 18 सीटों पर मतदान होना है, उनकी टाइमिंग अलग-अलग रखी गई है. घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान दोपहर 3 बजे तक खत्म हो जाएगा. बाकि इलाकों में शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा. मोहला-मानपुर,अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.