एफसी गोवा ने लोबेरा का अनुबंध एक साल बढ़ाया
मडगांव
एफसी गोवा ने सोमवार को घोषणा की कि उसने मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया है। इंडियन सुपर लीग के इस क्लब ने बताया कि स्पेन के इस कोच ने एक साल और टीम के साथ जुड़े रहने के अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह कोच अब 2019-20 सत्र के अंत तक टीम के साथ रहेगा। लोबेरा के मार्गदर्शन में एफफसी गोवा ने 2017-18 सत्र के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि मौजूदा सत्र में टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है। मौजूदा सत्र में टीम अब तक सात मैचों में 16 अंक जुटा चुकी है और इस दौरान टीम ने 21 गोल दागे हैं।