एमआर-10 रेलवे कॉसिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

एमआर-10 रेलवे कॉसिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

इंदौर

एक व्यक्ति ने एमआर-10 रेलवे कॉसिंग पर ट्रेन के सामने शुक्रवार को कूदकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने के पहले उसने सब्जी वाले से बेटे के फोन पर कॉल कर घर पर सूचना दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
बाणगंगा पुलिस के एएसआई डीएस यदुवंशी के मुताबिक मृतक चंपालाल पिता गुलाबचंद पटेल (47) निवासी श्रद्धाश्री कॉलोनी बाणगंगा था। परिवार में पत्नी मंजूला, बेेटे रवि व अरविंद हैं। बेटे रवि ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने के आदी थे। मैं सो रहा था। करीब आठ बजे किसी व्यक्ति का काॅल आया पर मैं उठा नहीं पाया। थोड़ी देर बाद मैंने उसी नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि वह सब्जी वाले का नंबर है। उसने कहा कि एक व्यक्ति मुझे बोलकर गया है कि कॉल आए तो बोल देना कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। सब्जी वाला बोला शायद वो आपके पिता होंगे। मैं तुरंत एमआर-10 रेलवे कॉसिंग पहुंचा तो पिता ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली थी।
 
सब्जी वाले ने बताया कि सुबह करीब पौने आठ बजे एक व्यक्ति ने मेरे से मोबाइल मांगा और कहा कि घर पर बात करना है। इस पर मैंने फोन दे दिया। उन्होंने कॉल किया, लेकिन सामने वाले ने नहीं उठाया। इसके बाद वे मुझे बोले कि फोन आए तो बोल देना कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं।