एक मंच पर दो सांसद भी नही जुटा पाए भीड़, खाली कुर्सियों को सुनाते रहे भाषण

एक मंच पर दो सांसद भी नही जुटा पाए भीड़, खाली कुर्सियों को सुनाते रहे भाषण

मंडला
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब केवल तीन दिन बचे है और 48 घंटों के बाद चुनाव का प्रचार प्रसार थम जाएगा। लेकिन चुनाव से ठीक पहले नेताओं की चुंबकीय क्षमता खत्म होती जा रही है। कभी एक पल में भीड़ जुटाने वाले नेताओं का साथ देने अब कोई घर से नहीं निकल रहा। आलम यह है कि चुनावी सभाओं में कुर्सियां खाली नजर आ रही है।ताजा मामला मंडला से सामने आया है, जहां लोकसभा सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और राज्य सभा सांसद सम्पतिया उइके की सभा में लोग नही पहुंचे और पूरे टाइम खाली खाली कुर्शियों को ही सांसद भाषण सुनाते रहे।

दरअसल,शनिवार को मण्डला विधानसभा क्षेत्र के बम्हनी के राममंदिर के सामने लोकसभा सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और राज्य सभा सांसद सम्पतिया उइके की सभा आयोजित की गई थी। लेकिन इस सभा से ज्यादा लोग नही पहुंचे, सिर्फ कार्यकर्ताओं और नेताओं से ही मंच भरा रहा। सभा में पूरे टाइम कुर्सियां खाली ही रही।सांसद खाली कुर्शियों को ही अपना भाषण सुनाते रहे। जबकि इसी मंच पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रतन ठाकुर भी मौजूद थे।

बताते चले कि पार्टी ने दोनों सांसदों को स्टार प्रचारक बनाया है और इसी के चलते वे सभा कर भाजपा के फेवर में माहौल तैयार करने पहुंचे थे।लेकिन इस विरोध के बाद भाजपा में हड़कंप की स्थिति है।