एसबीआई ने बॉन्ड से 1.25 अरब डॉलर जुटाए

एसबीआई ने बॉन्ड से 1.25 अरब डॉलर जुटाए

नयी दिल्ली
 देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विदेशी बाजार से बॉन्ड के जरिये 1.25 अरब डॉलर यानी करीब 8,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए ये धन जुटाया है। बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।    एसबीआई ने शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कहा है कि उसने निश्चित दर पर दो किस्तों में सीनियर अनसिक्योर्ड नोट जारी किए। उसने पांच साल के लिए 4.375 प्रतिशत की कूपन दर से 85 करोड़ डॉलर और तीन साल के लिए चार प्रतिशत की कूपन दर से 40 करोड़ डॉलर के नोट जारी किये। ये बॉन्ड बैंक की लंदन शाखा से जारी किये जाएंगे। इन्हें सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज, गिफ्ट सिटी में सूचीबद्ध किया जाएगा।