कांग्रेस एमएलए तरुण भनोट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

कांग्रेस एमएलए तरुण भनोट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

जबलपुर
 मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता, पूर्व वित्त मंत्री व जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोट कोरोना वायरस  से संक्रमित हो गए हैं. तरुण भनोट में सोशल मीडिया में खुद इसकी जानकारी शेयर की. इतना ही नहीं उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को सावधान रहने और जांच कराने की सलाह भी दी है. तरुण भनोट कमलनाथ  सरकार में राज्य के वित्त मंत्री रह चुके हैं. बीते शनिवार को वे जबलपुर में प्रशासन की ओर से आयोजित कोरोना समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे. रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जबलपुर जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में बीते शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में पूर्व मंत्री व विधायक भनोट के अलावा बीजेपी नेता व सांसद राकेश सिंह, जबलपुर कलेक्टर समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. ऐसे में भनोट के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद सभी को सावधान रहने कहा गया है. विधायक भनोट ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा— मैने गत दिवस स्वास्थ ठीक नहीं होने के कारण कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया वे अपने स्वास्थ का ध्यान दें, जरूरत पड़े तो जांच भी कराएं.

राज्य में 71 हजार से अधिक केस
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 5 सितंबर को प्रदेश में कुल 1636 नए केस मिले. राज्य में अब तक कुज 71 हजार 880 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 54,649 स्वस्थ हुए हैं. जबकि 1543 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 15 हजार 688 हैं.