IT RAID : छिंदवाड़ा में आधा दर्जन कारोबारियों के यहाँ आयकर अफसरों ने मारा छापा

IT RAID : छिंदवाड़ा में आधा दर्जन कारोबारियों के यहाँ आयकर अफसरों ने मारा छापा

छिंदवाड़ा
आयकर विभाग के अफसरों ने आज छिंदवाड़ा में आधा दर्जन कारोबारियों के निवास और प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। इन कारोबारियों के यहां से नकदी और जेवरात जब्त किए गए हैं। विभाग के अफसरों का मानना है कि इन कार्रवाई में करोड़ों रुपए की कर चोरी उजागर होगी। जांच टीम में मध्यप्रदेश के साथ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के अफसरों की भी टीम शामिल हैं। 

छिंदवाड़ा में सुबह से चल रही कार्यवाही के बारे में पता चला है कि आयकर अफसरों की टीम अपने वाहनों पर कुंभ मेले के झंडे लगाकर इन कारोबारियों के यहां पहुंची और पुलिस के  साथ मकान और परिसर को कब्जे में ले लिया। देव इंटरनेशनल के देव होटल सुनील स्कूटर्स, राजू मिगलानी, बलदेव मिगलानी, मिगलानी ट्रेवल्स, पूजा श्री ज्वेलर्स, भोला मिगलानी महिन्द्र मोटर्स समेत अन्य कारोबारियों के यहां यह कार्रवाई चल रही है। इसके लिए जबलपुर, रायपुर, नागपुर के 25 से 30 अफसरों की टीमें जांच में लगाई गई हैं। आटोमोबाइल, ट्रेवल्स, होटल और ज्वेलर्स के ठिकानों पर की जा रही इस कार्रवाई में बड़ी कर चोरी सामने आ सकती है। 

उधर भोपाल में दो दिन पहले सानी ग्रुप के रोड कांटेÑक्टर निलय जैन के तीन ठिकानों पर की गई छापेमारी की कार्रवाई अभी पूरी होना बाकी है। अभी जैन के लाकरों से और भी नकदी मिलने की उम्मीद आयकर अफसरों को है। जैन के यहां से 1.70 करोड़ रुपए नकद और करीब 6 तोला सोना जब्त किया गया है।