भोपाल के नए वरिष्ठ जिला पंजीयक होंगे जबलपुर के प्रभाकर चतुर्वेदी

भोपाल के नए वरिष्ठ जिला पंजीयक होंगे जबलपुर के प्रभाकर चतुर्वेदी

जबलपुर
पंजीयन मुख्यालय ने प्रदेशभर में रजिस्ट्री दफ्तरों में तीन साल से जमे अफसरों के तबादले किए हैं। भोपाल के वरिष्ठ जिला पंजीयक पवन अहिरवार को हटाकर इंदौर-दो में पदस्थ किया गया है। जबकि जबलपुर जिला पंजीयक प्रभाकर चतुर्वेदी का ट्रांसफर भोपाल किया गया है।

 चतुर्वेदी भोपाल में अहिरवार के पद पर काम करेंगे। इसी तरह जिला पंजीयक मुकेश श्रीवास्तव को गोविंदपुरा रजिस्ट्री दफ्तर आईएसबीटी भेजा गया है। वहीं जिला पंजीयक स्वप्नेश शर्मा को आईएसबीटी से जवाहर चौक दफ्तर भेजा गया है। इसी तरह जिले के कुछ सब रजिस्ट्रारों को भी इधर से उधर किया गया है, ताकि एक ही जगह जमे अफसरों के प्रभार में बदलाव किया जा सके।