कांग्रेस में नहीं बनी बात, रविवार को होगा छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम का ऐलान
रायपुर
छत्तीसगढ़ में नए सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान अब रविवार को दोपहर 12 बजे होगा. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने दिल्ली में बताया कि मुख्यमंत्री पर रविवार को फैसला हो जाएगा.
इससे पहले शनिवार को दूसरी बार राहुल गांधी के निवास पर शाम को बैठक हुई. करीब एक घंटे की बैठक के बाद सीएम पद के सभी दावेदार निकल गए हैं. पर्यवेक्षक बनाए गए मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया व सीएम पद के दावेदार बैठक में मौजूद रहे..
शनिवार को दिनभर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर राजनीतिक माथापच्ची होती रही. दिल्ली में सीएम पद के चारों दावेदारों की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दो बार बैठक हुई. बताया जा रहा है कि पहली बैठक में ताम्रध्वज साहू का नाम सीएम के लिए लगभग तय हो गया था, लेकिन अन्य तीन दावेदार भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत ने आपत्ति जताई. इसके बाद फिर से शाम को राहुल गांधी के साथ बैठक हुई.
गौरतलब है कि इधर राजधानी रायपुर में भूपेश बघेल सहित सीएम पद के सभी दावेदारों के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. दावेदारों के समर्थक अपने अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी करते देखे गए. रायपुर में भी दिनभर सियासी हलचल होती रही. सूत्रों का कहना है कि बघेल जब दूसरी बार राहुल के घर से निकले तो वे काफी नाराज लग रहे थे.