चुनावी उड़नदस्ता ने रेव पार्टी में मारा छापा, जाम छलकाते मिले 23 युवा

चुनावी उड़नदस्ता ने रेव पार्टी में मारा छापा, जाम छलकाते मिले 23 युवा

कोरबा 
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा किए जाने वाले अनैतिक कार्यों को रोकने निर्वाचन आयोग का उड़नदस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके तहत ही बुधवार की देर रात उड़नदस्ते की टीम ने कोरबा में एक रेव पार्टी में छापामार कार्रवाई की. पार्टी में युवाओं को जाम छलकाते और मौज मस्ती करते पकड़ा गया. आशंका जताई जा रही है कि किसी राजनीतिक दल द्वारा ये पार्टी आयोजित की गई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा के दर्री स्थित होटल ग्रीन पार्क में निर्वाचन की उड़नदस्ते की टीम ने छापा मारा है. होटल में रेव पार्टी चल रही थी. उड़नदस्ते की टीम ने मौके से 19 युवक और 4 युवतियों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बर्थडे पार्टी के नाम पर अवैध तरीके से नशे का कारोबार चलाने की आशंका जताई जा रही है. टीम होटल संचालक सहित पार्टी के आयोजनकर्ता से भी पूछताछ कर रही है. मौके से बीयर और अवैध शराब पकड़ी गई है.

कोरबा के अलावा उड़नदस्ते की टीम ने रायपुर में स्पॉट चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा की डिक्की से 50 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. एक्टिवा चालक से पूछताछ कर उसे नगद से सं​बंधित कागज प्रस्तुत करने भी कहा गया है. इसके अलावा रायपुर में ही नगद को लेकर एक और बड़ी कार्रवाई बुधवार को की गई है.