काले हिरण का शिकार, जीप में शव रखकर ले भागे शिकारी

काले हिरण का शिकार, जीप में शव रखकर ले भागे शिकारी

हरदा
मध्य प्रदेश में हरदा जिले के बेडागांव में दुर्लभ प्रजाति के काले हिरन के शिकार का मामला सामने आया है. अज्ञात शिकारियों ने खेत में घूम रहे काले हिरण का गोली मारकर शिकार कर दिया.  गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो शिकारी हिरण को मार्शल जीप में रखकर भाग निकले. नाराज ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शिकारियों की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाएं जिले में बढ़ती जा रही हैं. रविवार को जिले में वन विभाग की हंडिया रेंज में शिकारियों ने काले हिरण का शिकार किया और फरार हो गए. ग्रामीणों ने अज्ञात शिकारियों का पीछा भी किया लेकिन वे सभी कार में बैठकर फरार हो गए.

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ने बताया की शिकारी बिना नंबर की गाडी में सवार थे. ग्रामीणों के बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश में वन विभाग जुट गया है. बता दें कि काले हिरण दुर्लभ वन्य प्राणीयों में आते हैं और यह हरदा जिले में अच्छी संख्या में मिलते हैं.