केपी शर्मा ओली की जगह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नेपाल के पीएम बने देउबा

केपी शर्मा ओली की जगह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नेपाल के पीएम बने देउबा

काठमांडो
नेपाल के नवनियुक्त पीएम शेर बहादुर देउबा ने रविवार को नेपाली संसद का विश्वास मत हासिल कर लिया। उन्हें 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 सदस्यों का समर्थन मिला। देउबा को नेपाली सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया था और एक माह में विश्वास मत साबित करने को कहा था।

विश्वास मत जीतने के तुरंत बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देउबा को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं आपके साथ सभी क्षेत्रों में हमारी बेजोड़ साझेदारी को और बढ़ाने और दोनों देशों की जनता के बीच गहरे रिश्तों को मजबूत करने के लिए काम करने के लिए तैयार हूं।'
 
देउबा 13 जुलाई को नेपाल के नए पीएम बने थे। इससे एक दिन पहले 12 जुलाई को नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पीएम नियुक्त  किया था। इसके साथ ही कोर्ट ने 21 मई को भंग हुई प्रतिनिधि सभा को भी बहाल कर दिया था।

देउबा के पक्ष में 165 वोट पड़े जबकि 83 वोट उनके खिलाफ पड़े। मतदान में 249 सांसदों ने हिस्सा लिया। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन माओवादी सेंटर और जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल के सांसदों ने देउबा के पक्ष में वोट डाला। जेएसपी-एन के ठाकुर-महतो धड़े ने आखिरी घंटे में देउबा को वोट देने का फैसला किया। यूएमएल के असंतुष्ट गुट के सांसद भी इस संबंध में बंटे हुए थे।

देउबा पांचवीं बार नेपाल के पीएम बने हैं। 75 वर्षीय देउबा को केपी शर्मा ओली की जगह पीएम बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली के प्रतिनिधि सभा भंग करने के 21 मई के फैसले को पलट दिया था।