खिलाड़ियों के लिए अडानी ग्रुप ने शुरु किया ‘गर्व है’

खिलाड़ियों के लिए अडानी ग्रुप ने शुरु किया ‘गर्व है’

अहमदाबाद
भारत में विश्व स्तरीय एथलीट तैयार करने के उद्देश्य के साथ अडानी ग्रुप ने ‘गर्व है’ नाम का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरु किया है। अडानी इंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि ‘गर्व है’ पहल के तहत 15 मई से खिलाड़ियों, कोचों और स्पोटर्््स अकादमी से आवेदन लेना शुरु किया गया था। इसके तहत 29 राज्यों के 100 शहरों से 5000 प्रविष्टियों का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 15 से अधिक एथलीटों का चयन किया जाएगा। अभी तक कुल 3000 प्रविष्टियां दाखिल आई हैं। चुने हुए एथलीटों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस पहल के तहत पहले 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए तथा 2022 एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एथलीटों को तैयार किया जाएगा। चुने गए खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, निशानेबाजी और कुश्ती जैसे खेल शामिल हैं। ‘गर्व है’ पहल से लाभान्वित होने वाले खिलाड़ियों में अंकिता रैना (टेनिस), पिंकी रानी (मुक्केबाजी), संजीवनी जाधव (एथलेटिक्स), मलाइका गोयल (निशानेबाजी), मंदीप जांगड़ा (मुक्केबाजी), इंद्रजीत सिंह (एथलेटिक्स), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स) और शिवा थापा (मुक्केबाजी) के नाम शामिल हैं।