वृहद् पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ सहकारिता विभाग के कार्यालयों एवं सहकारी संस्थाओं में हुआ पौधारोपण

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (5 जुलाई) एवं सहकारिता मंत्रालय के चतुर्थ स्थापना दिवस (6 जुलाई) के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की इन श्रंखला में मंगलवार से वृहद् पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ हुआ जो 6 जुलाई तक चलेगा। अभियान के तहत सहकारिता विभाग के कार्यालयों एवं सहकारी संस्थाओं के परिसर में वृहद् स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।
अभियान के प्रथम दिन मंगलवार को नेहरू सहकार भवन में कृभको द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) श्रीमती शिल्पी पांडे, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.सं.वि.) भोमा राम एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल सहित सहकारिता विभाग एवं कृभको के अधिकारियों ने पौधारोपण कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया। साथ ही, विभिन्न जिलों में भी सहकारिता विभाग के कार्यालयों एवं सहकारी संस्थाओं में पौधारोपण किया गया।