वाणिज्यिक कर भवन में मनाया गया जीएसटी दिवस: शासन सचिव वित्त(राजस्व) ने पौधरोपण कर 'हरियालो राजस्थान' में योगदान देने का किया आह्वान

जयपुर। वस्तु एवं सेवा कर (GST) दिवस के अवसर पर मंगलवार को वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जीएसटी दिवस का आयोजन वाणिज्यिक कर भवन में किया गया। इस अवसर पर वित्त (राजस्व) विभाग के शासन सचिव कुमार पाल गौतम ने विभागीय परिसर में पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी से ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
गौतम ने इस मौके पर कहा कि जीएसटी ने देश की कर व्यवस्था को पारदर्शी, सरल और एकीकृत बनाया है। इससे न केवल कर संग्रहण प्रणाली में मजबूती आई है, बल्कि व्यापारिक प्रक्रियाएं भी सहज हुई हैं। यह कर प्रणाली ‘एक राष्ट्र, एक कर’ के सिद्धांत को साकार करती है।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण और ईमानदार कर प्रणाली के लिए सद्भाव, सेवा और पारदर्शिता की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।