चेयरमैन पद से रिटायर होंगे अजीम प्रेमजी, बेटे रिशद को सौंपेंगे जिम्मा

चेयरमैन पद से रिटायर होंगे अजीम प्रेमजी, बेटे रिशद को सौंपेंगे जिम्मा

नई दिल्ली
देश की आईटी इंडस्ट्री के दिग्गजों में एक और देश के सबसे बड़े दानवीर अजीम प्रेमजी 30 जुलाई के बाद विप्रो के एग्जिक्युटिव चेयरमैन नहीं रहेंगे। हालांकि, वह कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर और फाउंडर चेयरमैन के तौर पर बने रहेंगे। विप्रो की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी अपने पिता की जगह एग्जिक्युटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह अभी कंपनी के चीफ स्ट्रैटिजी ऑफिसर (सीएसओ) के पद पर हैं। वह कंपनी बोर्ड के मेंबर भी हैं।

इसके अलावा, विप्रो बोर्ड ने मौजूदा सीईओ आबिदाली जेड नीमचवाला को सीईओ के साथ-साथ मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) की भी जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा, 'ये बदलाव शेयरधारकों की स्वीकृति मिलने के बाद 31 जुलाई, 2019 से प्रभावी होंगे।'