ICICI फ्रॉड: चंदा कोचर पर एफआईआर के अगले ही दिन जांच अधिकारी का तबादला

ICICI फ्रॉड: चंदा कोचर पर एफआईआर के अगले ही दिन जांच अधिकारी का तबादला

 
नई दिल्ली

आईआईसीआई बैंक फ्रॉड केस की जांच करनेवाले सीबीआई के एसपी सुधांशु धर मिश्रा का तबादला कर दिया गया है। इस मामले में बैंक पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ भी जांच तचल रही है। सूत्रों का कहना है कि पिछले सप्ताह रेड की सूचना लीक होने के कारण जांच में बिना वजह की देरी हुई। सूत्रों का कहना है कि अधिकारी पर सूचना बाहर लीक करने का आरोप था जिसके कारण ट्रांसफर किया गया। 
 
सीबीआई के तबादले पर सफाई देते हुए कहा था कि 20 अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है और यह विभाग की सामान्य प्रक्रिया है। हालांकि, सीबीआई सूत्रों का कहना है कि चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और विडियोकॉन के एमडी वेणुगोपाल धूत पर एफआईआर दर्ज की जाने के अगले ही दिन अधिकारी का ट्रांसफर किया गया। सूत्रों का कहना है कि सूचनाएं लीक करने का आरोप होने के कारण ही यह तबादला हुआ और यह सामान्य प्रशासनिक फैसला नहीं है। 

जेटली ने उठाए थे जांच पर सवाल 
बता दें कि कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए एक ब्लॉग लिखा था। जेटली ने ब्लॉग में एफआईआर में कई बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम होने और जांच पर चिंता जताते हुए कहा था कि यह एजेंसी का 'जांच के लिए साहिसक अभियान' चलाने जैसा मामला है। जांच एजेंसी को मुख्य आरोपियों को निशाना बनाना चाहिए। जेटली के इस बयान को सीबीआई की कार्य प्रणाली पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है। 

जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि भारतीय जांच प्रणाली में दोषियों को अपराध मिलने की दर बहुत कम है। उन्होंने लिखा कि इसका कारण है कि जांच टीमें कई बार प्रशंसा और मीडिया में छाने की इच्छा से आगे बढ़ती हैं न कि मुख्य दोषी पर शिकंजा करने के उद्देश्य से।