जब मंच से बोले सीएम शिवराज, 'डरने की जरूरत नहीं सबको देख लेंगे'

जब मंच से बोले सीएम शिवराज, 'डरने की जरूरत नहीं सबको देख लेंगे'

जबलपुर
जिले की पूर्व विधानसभा में बीते 18 नवंबर को हुए भाजपा और कांग्रेस के विवाद में शिवराज सिंह भी अपने प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थन में आ गए है। गुरूवार को जबलपुर में उत्तर मध्य विधानसभा में खुले मंच से अंचल सोनकर का समर्थन करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है अंचल सबको देख लेंगे।

इधर, गरीबी को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पहले इंद्रा गांधी जी ने भी कहा था कि गरीबी को हटाओ पर न वो हटा सकी और न ही राजीव गांधी।अब राहुल बाबा आये है जिन्हें आलू तक के विषय मे पता नही।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उत्तर मध्य विधानसभा में हो रही जनसभा में मंच से ही फिल्मी गानों के माध्यम से कांग्रेस पर वार किया।सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस संप्रदायिक पार्टी बन गई है।वोट की खतिर मुस्लिमो भाइयों को साधने में लगी है।बहुत दुख होता है ऐसी राजनीति देखकर।उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस वोट की खातिर मंदिर मस्जिद जाने का ढोंग भी रचती है। जबलपुर में  आज सीएम की चार जनसभा होनी थी पर समय अभाव के चलते पनागर और कैंट की सभा को निरस्त कर दिया गया।