संभाग स्तरीय अंतर जिला महाविद्यालयीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जबलपुर विजेता एवं मण्डला जिला उपविजेता

संभाग स्तरीय अंतर जिला महाविद्यालयीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जबलपुर विजेता एवं मण्डला जिला उपविजेता
संभाग स्तरीय अंतर जिला महाविद्यालयीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जबलपुर विजेता एवं मण्डला जिला उपविजेता

खिताबी मुकाबले में मण्डला को मात देकर जबलपुर बना विजेता

संभाग स्तरीय अंतर जिला महाविद्यालयीन वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न 


मंडला - म.प्र.शासन के खेल कॅलेण्डर के अंतर्गत शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी बंजर में आयोजित संभाग स्तरीय अंतर जिला महाविद्यालयीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बम्हनी बंजर के नगर निरीक्षक प्रदीप पाण्डे विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष भरत यादव एवं अध्यक्षता डॉ. श्रीमती करुणा नेमा प्राचार्य ने की। प्रतियोगिता के संगठन सचिव डॉ. विवेक कुमार जायसवाल कीडा अधिकारी ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी को उत्कृष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी। प्रथम मैच मण्डला जिला एवं डिण्डौरी जिला के मध्य खेला गया जिसमें मण्डला ने डिण्डौरी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहला सेमीफाइनल जबलपुर जिला एवं कटनी जिला के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर ने एक तरफा मैच में कटनी को पराजित किया और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मण्डला जिला एवं नरसिंहपुर जिला के मध्य खेला गया जिसमें मण्डला ने नरसिंहपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरें सेमीफाइनल के दौरान सैयद जावेद अली, समीर बाजपेयी, लखन भांडे, सुदीप ज्योतिषी एवं व्हालीवॉल के अन्य खिलाडी उपस्थित रहे।

फाइनल मैच मण्डला एवं जबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर जिला मण्डला को पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया एवं मण्डला उपविजेता बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप पाण्डे नगर निरीक्षक बम्हनी' थाना विशिष्ठ अतिथि भरत यादव जनभागीदारी अध्यक्ष रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंगल सिंह पन्द्रे, रुपेश गेडाम, सतीष ताराम, जमादार सिंह धुर्वे रहे। प्रतियोगिता के दौरान डॉ. गुलबहार खान, डॉ. अनूप परिहार, डॉ. रवि यादव, डॉ. प्रशांत यादव, डॉ. देवेन्द्र बघेल, नीलेश चौरे, एस.पी. झारिया, डॉ. श्रीमती कुन्ती वराठे, डॉ. रंजीत कुमार भालेकर, डॉ. रियंका पटैल, डॉ. मनीष कुमार लाजेवार, श्री भानू प्रताप सिंह ठाकुर, श्रीमती सुनैना सिंह, सुशील कुमार नाविक, ओमप्रकाश झारिया, नंदनी चकवर्ती, साक्षी चन्द्रौल, विकास नंदा एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बाद जबलपुर संभाग टीम का चयन किया गया जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ग्वालियर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी एवं पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता नांदेड (महाराष्ट्र) में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार