जर्मनी : सड़क पर फैल गई 1 टन चॉकलेट, फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा

बर्लिन
जर्मनी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दुर्घटनावश एक चॉकलेट की सड़क बन गई। फिर क्या, उसे किसी ने खाया नहीं, बल्कि 25 लोगों ने मिलकर उसे ठिकाने लगाया। यह वाकया जर्मनी के वेस्टनेन शहर का है। दरअसल एक फैक्ट्री में चॉकलेट से भरा एक टैंक लीक करने लगा। इसके बाद एक टन चॉकलेट टैंक से बहकर सड़क पर फैल गई। ठंड थी, तो चॉकलेट कम समय में ही सड़क पर जम गई और देखते ही देखते काले रंग की सड़क भूरे रंग की हो गई।
25 लोगों ने साफ की पूरी सड़क
इसके बाद वो रास्ता बंद करना पड़ गया। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसके बाद 25 दमकल कर्मचारियों ने गर्म पानी और फावड़े की मदद से 1 टन चॉकलेट को पहले तो पिघलाया। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी रास्ते की सफाई में दमकल कर्मचारियों की काफी मदद की।
चॉकलेट की परत सड़क पर जम गई
जम चुके चॉकलेट की मोटी परत को आग से और गर्म पानी से पिछलाने को कोशिश की गई। उसके बाद निकाले गए चॉकलेट्स को डंप में फेंक दिया गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी इसी साल में यूरोप में एक चॉकलेट फैक्टरी का टैंकर ओवरफ्लो हो जाने से लगभग 12 टन का लिक्विड चॉकलेट बहकर सड़कों पर आ गया था। इन दिनों यूरोप में क्रिसमस की तैयारी जमकर हो रही है और हर तरफ चॉकलेट, पेस्ट्री, केक की बिक्री बढ़ गई है।