ट्रंप के बार्डर आपातकाल को रोकने के लिए डेमोक्रेट्स ने कसी कमर

ट्रंप के बार्डर आपातकाल को रोकने के लिए डेमोक्रेट्स ने कसी कमर

वॉशिंगटन 
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को देश की दक्षिणी सीमा पर दीवार खड़ी करने के विवादित फैसले पर आगे बढ़ने से रोकने के लिए डेमोक्रेट सांसदों ने कमर कस ली है। 


प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पलोसी ने कहा कि चैम्बर अगले मंगलवार को इस सिलसिले में तथाकथित नामंजूरी प्रस्ताव पर वोट करेगा। पलोसी ने कहा कि राष्ट्रपति के इस दावे का कोई सुबूत नहीं हैं कि सीमा पर संकट है। 

गौरतलब है कि ट्रंप ने बीते सप्ताह इस मुद्दे पर कांग्रेस को दरकिनार कर दिया था। पलोसी ने कहा कि हम राजतंत्र नहीं हैं। हमारे देश में शक्तियों का विभाजन है।