डॉ. गोविंद सिंह के भतीजे पर फायरिंग, आलमपुर के रुरई गांव में हुई वारदात

डॉ. गोविंद सिंह के भतीजे पर फायरिंग, आलमपुर के रुरई गांव में हुई वारदात

ग्वालियर
लहार विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह के भतीजे अनिरुद्ध पर आलमपुर के रुरई गांव में फायरिंग हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर डाली। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि हमला भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह के बेटों ने अपने समर्थकों के साथ किया है।

भिंड के लहार विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह का भतीजा अनिरुध्द सिंह अपनी तीन गाड़ियों मे सवार होकर आलमपुर के रुरई गांव में प्रचार के लिए गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ियों पर गांव में हमला हो गया। हमलाबरों ने लाठी डंडों से लैस होकर गाड़ियों के कांच फोड़ना शुरु कर दिए। अचानक हमले से घबराए अनिरुद्ध व उसके साथी गाड़ी से उतरकर भागे। इसके बाद मौके पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरु हो गई।

भतीजे पर हुए हमले की सूचना मिलते ही डॉ गोविंद सिंह ने तत्काल एसपी रुडोल्फ एलवरिस को दी। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। अनिरुद्ध ने पुलिस को बताया कि भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह के बेटे बृजेन्द्र व उसके साथी बल्लू, संजीव व अन्य ने हथियारों से लैस होकर उन पर हमला किया है। पुलिस घटना की तस्दीक कर मामला दर्ज करेगी।