दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू, विज्ञापन जारी
![दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू, विज्ञापन जारी](https://bhavtarini.com/uploads/images/2019/08/bihar_police-1.jpg)
पटना
पुलिस विभाग में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बिहार से बड़ी खुशखबरी आई है. यहां दारोगा के दो हजार से ज्यादा पदों के अलावा सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के पद पर भी नियुक्ति का विज्ञापन मंगलवार को जारी कर दिया गया है. बहाली बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा की जाएगी. कुल 2446 पदों पर नियुक्ति की जाएगी और इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है.
विज्ञापन जारी किए जाने के साथ बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आयोग के जारी विज्ञापन के अनुसार बिहार पुलिस में दारोगा के 2064 और सार्जेंट (प्रारक्ष अवर निरीक्षक, परिचारी) के 215 पदों पर बहाली होगी. वहीं कारा विभाग के अधीन सहायक जेल अधीक्षक के 167 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें सहायक जेल अधीक्षक के 42 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित होंगे.
अभ्यर्थियों को तीन परीक्षाओं से गुजरना होगा. सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी. इसके आधार पर मुख्य लिखित परीक्षा के लिए चयन होगा. इसे पास करनेवाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जाएगी.