दुनिया में सबसे ज्यादा बिक रहे इन कंपनियों के फीचर फोन

दुनिया में सबसे ज्यादा बिक रहे इन कंपनियों के फीचर फोन

फीचर फोन के ग्लोबल मार्केट में Nokia ने अपनी पोज़िशन मजबूत की है। लगातार चौथी तिमाही में फीचर फोन का शिपमेंट बढ़ा है। यह बात काउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर सर्विस ने अपनी रिपोर्ट में कही है। रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia की वापसी से मार्केट में फीचर फोन की मांग मजबूत हुई है। Nokia 3310 को हिट फीचर फोन बताया गया है।

अच्छी बिल्ट क्वॉलिटी के साथ शानदार पुराने रिकॉर्ड ने Nokia को 2018 की तीसरी तिमाही में दुनिया भर में दूसरी बड़ी फीचर फोन कंपनी बनने में मदद की है। फीचर फोन मार्केट में ग्लोबल लीडर लगातार itel बनी हुई है। यानी, itel फीचर फोन मार्केट में टॉप पर है। कंपनी के स्थानीय प्रॉडक्ट्स अफ्रीकी मार्केट में काफी लोकप्रिय हुए हैं, जिससे कंपनी को दुनिया भर में सबसे बड़ा फीचर फोन ब्रांड बनने में मदद मिली है। itel, HMD ग्लोबल (Nokia ब्रैंड की मालिक), रिलायंस जियो, सैमसंग और टेक्नो दुनिया की टॉप 5 फीचर फोन कंपनियां हैं।

मौजूदा समय में itel और Nokia दोनों की ग्लोबल मार्केट में 14 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। वहीं, रिलायंस जियो की बाजार हिस्सेदारी 11 फीसदी है। जबकि 8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया की सैमसंग चौथे नंबर पर है। जबकि टेक्नो का ग्लोबल मार्केट शेयर 6 फीसदी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन की तरह फीचर फोन्स को भी 2G से 3G और अब 4G में अपडेट किया जा रहा है। ऐप्स और फैसिलिटी अब तक केवल स्मार्टफोन का हिस्सा थीं, अब ये फीचर फोन में भी आ रहे हैं।