दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से, जानें क्या है शेड्यूल?
रायपुर
छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. नामांकन को लेकर महासमुंद में जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है. महासमुंद में चारों विधानसभा सीटों सरायपाली, बसना, खल्लारी और महासमुंद के लिए नामांकन जिला कलेक्ट्रेट में अलग-अलग कमरों में भरे जाएंगे.
कलेक्ट्रेट प्रशासन ने बताया कि नामांकन के लिए सभी विधानसभा के लिए भिन्न-भिन्न कमरों की व्यवस्था की गई है. सरायपाली के लिए कमरा नंबर 20, बसना के नामांकन के लिए कमरा नंबर 14, खल्लारी विधानसभा के लिए कमरा नंबर 25 और महासमुंद विधानसभा के लिए कमरा नंबर 6 तय किए गए हैं, जिनमें नामांकन से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है.
दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन आज से लेकर 2 नवंबर तक चलेगा. भरे गये नामांकन पत्रों की 3 नवंबर को जांच व छटनी की जाएगी. 4 व 5 नवंबर को नाम वापस लिया जा सकता है. नामांकन को देखते हुए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग की गई है. एक प्रत्याशी अपने साथ पांच समर्थकों को लेकर नामांकन के लिए जा सकता है.
चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कलेक्ट्रेट परिसर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरा परिसर सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा. चुनावी रैली और समर्थकों की भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने करीब 200 जवानों की तैनाती की है, साथ ही रूट चार्ट भी तैयार किए हैं.